दुनिया में ये 5 देश कोरोना से सबसे अधिक प्रभवित, जानिए भारत का आंकड़ा और स्थिति

दुनिया में ये 5 देश कोरोना से सबसे अधिक प्रभवित, जानिए भारत का आंकड़ा और स्थिति

सेहतराग टीम

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस (Corona Virus Cov-19) लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। दुनियाभर में 15,012,731  लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं। इनमें 619,150 लोगों की मौत हो चुकी है। जहां एक तरफ पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इसका इलाज ढूढ़ने में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकारें और स्वास्थ्य विभाग कोरोना (Corona) से बचाव करने के लिए पूरी तरह से हरकत में हैं। यह तो रहा पूरी दुनिया में कोरोना (Corona) के मामलों का आंकड़ा, आइए अब जानते हैं कि भारत में कितने मामले हैं।

पढ़ें- मुंह के अंदर ऐसा दिखे तो तुंरत डॉक्टर को दिखाएं, हो सकते हैं कोरोना के मरीज

भारत में कोरोना के कुल मामले (Total cases of corona in India):

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या440135 पहुंच चुकी है। एक्‍ट‍िव पीड़ितों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं। अभी तक 817208 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 30601 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना (Corona) के कुल 1287945 कन्‍‍‍‍‍फर्म मामले पाए गए हैं।

दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें

अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। इसके बाद संक्रमण के मामले में ब्राजील का नंबर आता है। आइए देखते हैं कि किस देश में कितने मामले हैं और कितनी मौतें हुई हैं।

अमेरिका: केस- 4,169,172, मौतें- 147,300

ब्राजील: केस- 2,289,951, मौतें- 84,207

भारत: केस- 1,288,130, मौतें- 30,645

रूस: केस- 795,038, मौतें- 12,892

साउथ अफ्रीकाः केस- 408,052, मौतें- 6,093

पेरू: केस- 371,096, मौतें- 17,654

मैक्सिको: केस- 362,274, मौतें- 41,190

चिली: केस- 338,759, मौतें- 8,838

स्पेन: केस- 317,246, मौतें- 28,429

यूके: केस- 297,146, मौतें- 45,554

 

इसे भी पढ़ें-

बाहर से ज्यादा लोग घर में हो रहे हैं कोरोना से संक्रमित: शोध

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।